Crime News : पूर्वी चंपारण लूट और हत्या की वारदातों से दहला, कैश कस्टोडियन की गोली मारकर हत्या

 Crime News : पूर्वी चंपारण लूट और हत्या की वारदातों से दहला, कैश कस्टोडियन की गोली मारकर हत्या

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले आज बुधवार को लूट और हत्या की वारदातों से दहल उठा। पहली घटना में कैशवैन के गार्ड ने अपने बंदूक से कैश कस्टोडियन की गोली मारकर हत्या कर दी। वही दूसरी वारदात में एक शख्स से दो लाख रुपए लूट लिए गये। दोनों वारदातों से पुलिस की नींद उड़ी हुहाई।

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि आज बुधवार की दोपहर शहर के राजा बाजार में एक कैशवैन के कस्टोडियन को गोली मार दी। कस्टोडियन रमेश दास और गार्ड एसके मिश्रा के बीच कुछ बात को लेकर बहस हुई थी। बात इतनी आगे बढ़ गई कि गार्ड एसके मिश्रा ने रमेश दास की गरदन पर गोली मार दी।आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां रमेश दास की मौत हो गई। घटना कैश वैन सेक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड की है ।

वही

दूसरी वारदात मधुबन थाना के मलंग चौक की है। आज दोपहर बदमाशों नें 2 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित उपेन्द्र नाथ पांडे शिवहर जिला के श्यामपुर भटहां गांव के रहने वाले हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि स्टेट बैंक की मधुबन शाखा से 2 लाख की निकासी कर बाइक से घर लौट रहे थे। मलंग चौक के पास वे अंगूर खरीदने के लिए रुके। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने रूपये लूट लिए। फ़िलहाल मधुबन थाना पुलिस छानबीन कर रही है।

संबंधित खबर -