बिहार : पांच DM सहित पचास IAS अधिकारीयों ने नहीं दिया सम्पति का ब्योरा, प्रशासन विभाग ने जारी की लिस्ट
बिहार के पांच DM, छह DDC व छह SDO समेत कुल 50 IAS अधिकारीयों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सामान्य प्रशासन विभाग को अभी तक नहीं दिया है। विभाग ने इस पर आपत्ति जताई है। संपत्ति का ब्योरा न देने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा यानि IAS अधिकारियों को इसके लिए अब 15 दिन की समय दी गई है।
इसके साथ ही संबंधित DDO से पूछा गया है कि ब्योरा न देने वाले अधिकारियों का वेतन रोका गया है या नहीं। आपको बता दें सम्पति का ब्योरा न देने वाले अधिकारियों की लिस्ट सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की है। विभाग के अवर सचिव कन्हैया प्रसाद साह ने इस पर आपत्ति जताई है। अवर सचिव ने जिन अधिकारियों की लिस्ट जारी की है, उन्हें एक 15 दिन की मोहलत दी है।
उसके बाद भी यदि सूची नहीं मिलती है तो मामले में नियमनुसार कदम उठाये जाने की चेतावनी दी गई है।सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव कन्हैया लाल साह ने बताया है कि जिन अधिकारियों ने संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है, उन्हें पत्र दिया गया है। इन्हें वेतन मिल रहा है,या नहीं यह संबंधित DDO बतायेंगे। हालांकि नियमानुसार संपत्ति का ब्योरा देने तक वेतन भुगतान पर रोक है।