पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने ज्योतिबा फुले जयंती पर छात्राओं से किया संवाद
पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भाजपा द्वारा चलाई जा रही 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक सामाजिक न्याय पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत अपने संसदीय क्षेत्र के डॉ.भीम राव अंबेडकर राजकीय अनुसूचित जाति बालिका आवासीय विद्यालय,गायघर में महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर छात्राओं संग संवाद किया एवं उनके बीच पाठ्य सामग्री वितरित की। इस मौके पर श्री प्रसाद ने कहा की डॉ.भीम राव अंबेडकर राजकीय अनुसूचित जाति बालिका आवासीय विद्यालय में बड़ी संख्या में दलित समाज से आने वाली मेधावी और उत्साही बेटियों से मिलकर खुशी हुई। उनका जोश देखकर मैं बहुत भावुक हो गया। ‘हम होंगे कामयाब’ को उन्होंने जोश के साथ गाया और संकल्प लिया कि आगे जीवन में प्रशासन, पुलिस और समाज के सभी क्षेत्रों में सफल होंगी।
सांसद रविशंकर प्रसाद एनएमसीएच में आयुष्मान भारत लाभार्थियों से की मुलाकात। सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना वरदान साबित हो रही है। सांसद रविशंकर प्रसाद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एनएमसीएच में आयुष्मान भारत लाभार्थियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछी। संसद ने केवल NMCH में ही आयुष्मान भारत के तहत 1000 से अधिक रोगियों का इलाज की जानकारी पर संतोष जताया और कहा की आयुष्मान भारत केंद्र सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। गरीब व असहाय लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड लाभदायक साबित हो रहा है।
मोदी सरकार सदैव देश के गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता की है। गरीबों के कल्याण हेतु व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसी कारण है कि उन्होंने भारत में आयुष्मान भारत योजना लागू की। इससे तमाम लोग लाभान्वित हो रहे हैं। सांसद रविशंकर प्रसाद ने एनएमसीएच परिसर में आई बैंक का किया उद्घाटन। सांसद रविशंकर प्रसाद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एनएमसीएच परिसर में आई बैंक का उद्घाटन किया और श्री प्रसाद ने एनएमसीएच में पहली बार कॉर्निया ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन करने वाले उन सभी डॉक्टर्स से मुलाकात कर अपनी शुभकामनाए दी।इस मौके पर श्री प्रसाद ने एनएमसीएच परिसर में स्वास्थ्य सुविधाएं की जानकारी ली, जन औषधी केंद्र का जायजा लिया और डॉक्टर्स से मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल इस विषय पर विचार विमर्श किया। श्री प्रसाद ने कहा की एनएमसीएच में भी आई बैंक खुलने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा।