BIHAR : सिवान में बेख़ौफ़ अपराधियों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 26 लाख 40 हजार रूपये लूटकर फरार

बिहार के सिवान जिले में रामराज्य मोड़ स्थित आशीर्वाद पैलेस के सामने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बेख़ौफ़ अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने हथियार के बल पर 26 लाख 40 हजार रूपये लूटकर भाग निकले। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने इस घटना का अंजाम बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर दिया हैI
बताया जा रहा है कि घटना के समय बैंक में केवल दो महिला कर्मी मौजूद थी। बैंक के पास सुरक्षा कर्मी का नहीं होना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल में जुट गईI
फ़िलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान को लेकर बैंक व बाहर में लगे CCTV कैमरे को खंगाल रही है। घटना को अंजाम देने आए सभी अपराधी मुँह में मास्क व हेलमेट पहने हुए थे। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रुपये बैग में भरकर फरार हो गए।