बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर CM नीतीश कुमार की बड़ी पहल, तय की पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी पहल की है। उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसने और उन्हें सजा दिलाने के लिए पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। न सिर्फ गिरफ्तारी पर फोकस किया जायेगा बल्कि पुलिसिंग के तमाम पहलुओं पर कारगर ढंग से काम किया जायेगाI इसके लिए गृह विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैI
गृह विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग, हथियार लहराना व धमकी देना, हत्या, डकैती, लूट, फिरौती हेतु अपहरण, रंगदारी, चेन या मोबाइल छिनने की घटनाएं, महिलाओं के विरुद्ध अपराध व एससी-एसटी के विरुद्ध हुए अत्याचार को गंभीर श्रेणी के अपराध में रखा है। इन घटनाओं से जुड़े मामलों में जिला पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई का पर्यवेक्षण रोजाना पुलिस मुख्यालय करेगा।
आपको बता दें इन दस श्रेणी के कांडों में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करना होगा। फरार रहने की सूरत में ऐसे कितने वारंटों का तामिला हुआ। किन परिस्थितियों में गिरफ्तारी नहीं हुई, इसकी भी समीक्षा होगी। इस दौरान यह देखा जाएगा कि कितने वारंट एक माह के अंदर, कितने एक से तीन माह और कितने तीन महीने से अधिक से लंबित हैं।गृह विभाग ने गंभीर आपराधिक कांडों में शामिल अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए भी जिम्मेदारी तय की है।