नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महावीर जयंती पर भगवान महावीर को किया नमन
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज महावीर जयंती के अवसर पर भगवान महावीर को नमन किया I राज्य एवम देश वासियों को महावीर जयंती की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के उपदेशों अहिंसा और सत्य को जीवन मे उतारने का संकप लें।समाज मे भाईचारा, विश्वास एवम प्रेम के रिश्तों को मजबूत करें। ऐसा करना ही भगवान महावीर के प्रति सच्ची श्रधांजलि होगी।
इसके साथ ही गुड फ्राइडे के त्योहार की पूर्व संध्या पर नेता प्रतिपक्ष ने प्रभु यीशु मसीह को नमन किया I इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका संदेश प्रेम, सदभाव, विश्वाश ,दया,करुणा रहती दुनिया तक मानव जाति के लिये प्रेरणा स्रोत बनी रहेगी। गरीब, असहाय, अभिवंचिओं की सेवा को अपने जीवन का मकशद और आधार बनाएं। ऐसा किया जाना ही प्रभु यीशु मसीह के प्रति सच्ची श्रधांजलि एवम प्रेम होगीI
इसके अलावा उन्होंने पूर्व विधान पार्षद नंदकिशोर राम के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि वे जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता एवम राजनेता थे।उनके निधन से राजनीतिक जगत को अपुर्णीय छति हुई है।ईस्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे।