राशिफल 6 जुलाई : मीन राशि के जातक भगवान शिव का करें ध्यान और तुला राशि करें मां काली का ध्यान, जानें अन्य राशियों का हाल

 राशिफल 6 जुलाई : मीन राशि के जातक भगवान शिव का करें ध्यान और तुला राशि करें मां काली का ध्यान, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-शुक्र वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध, राहु मिथुन राशि में हैं। गुरु, केतु धनु राशि में हैं। शनि और चंद्रमा मकर राशि में हैं। मंगल मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं। शनि और चंद्रमा का विक्षोभ बना हुआ है। बुध, गुरु, शनि तीनों वक्री गति से चल रहे हैं। ग्रहों की स्थिति बिल्‍कुल ठीक नहीं है। बहुत बचकर पार करने की जरूरत है। थोड़ा सा बीच-बीच में मध्‍यम हो रहा है लेकिन निरंतर खराब ही चल रहा है अभी। बहुत सम्‍भलकर चलने की जरूरत है।

राशिफल-
मेष-
अपने और पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार हो सकता है। राजसत्‍ता पक्ष से कुछ अशुभ समाचार मिल सकता है। उच्‍चाधिकारी से पंगा न लें। प्रेम की स्थिति ठीक नहीं चल रही है। व्‍यवसायिक स्थिति भी खराब है। थोड़ा बचकर पार करें। नीली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-भाग्‍यवश कोई काम बन सकता है। थोड़ी सी अच्‍छी स्थिति आपकी कही जाएगी लेकिन भाग्‍य पर भरोसा न करें। कर्मों पर भरोसा करें जितना करेंगे उससे थोड़ा कम ही मिलेगा। सम्‍मान के प्रति सजग रहें। स्‍वास्‍थ्‍य सुधार की ओर है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम चल रही है। व्‍यवसायिक स्थिति मध्‍यम से थोड़ा बेहतर है। शनिदेव को प्रणाम करें।

मिथुन-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। अच्‍छी स्थिति नहीं कही जाएगी। संक्रमण की आशंका है। किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम में दूरी, व्‍यवसायिक तौर पर भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। राहु मंत्र का जाप करते रहें। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान दें। हडिडयों में चोट न लगे। किसी तरह का कोई नुकसान हो सकता है। व्‍यवसायिक तौर पर भी कोई रिस्‍क न लें। मध्‍यम समय है। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। पूरा साथ मिलेगा। नीली वस्‍तु दान करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सिंह-शत्रु परास्‍त होंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा लेकिन थोड़ा उपद्रव सम्‍भव है जीवन में। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से भी यह समय बहुत अच्‍छा नहीं कहा जाएगा। शनि से सम्‍बन्धित दान-पुण्‍य करें।

कन्‍या-मानसिक और शारीरिक तौर पर बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। व्‍यवसायिक तौर पर मध्‍यम कहा जाएगा। कुल मिलाकर बहुत सावधानी पूर्वक आगे बढ़े। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं दिख रही है। शनिदेव को प्रणाम करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-सीने में विकार की आशंका है। घर में कुछ तू-तू, मैं-मैं या कुछ नकारात्‍मक उर्जा का संचार हो सकता है। प्रेम में दूरी रहेगी। व्‍यवसायिक तौर पर बहुत अच्‍छी चीजें नहीं दिख रही हैं। शनिदेव को प्रणाम करें। नीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। लेकिन भाई-बहन और मित्रों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपको भी कंधे से ऊपर थोड़ी समस्‍या हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक ठाक और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से पहले से बेहतर कहे जाएंगे। नीली वस्‍तु का दान करें। ओम नम: शिवाय का जाप करें।

धनु-पूंजी का निवेश बिल्‍कुल न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। कुटुम्‍बीजनों की सेहत का ध्‍यान रखें। मुख रोग, नेत्र रोग से परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक हैं आप। मां काली की वंदना करते रहें।

मकर-स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यापारिक तौर पर लाभ होता रहेगा। शुभ कार्यों में खर्च बढ़ेगा। मां काली की वंदना करें।

कुंभ-कर्ज की स्थिति आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। मन बेवजह भी परेशान हो सकता है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-आर्थिक मामले सुलझेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में भी तू-तू, मैं-मैं के संकेत दिख रहे हैं। नीली वस्‍तु का दान करें। भगवान शिव को प्रणाम करें।

संबंधित खबर -