Hanuman Jayanti 2022 : आज है हनुमान जयंती, जाने पूजा के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

 Hanuman Jayanti 2022 : आज है हनुमान जयंती, जाने पूजा के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Hanuman Jayanti 2022 : आज 16 अप्रैल को शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाई जा रही है। हनुमान जयंती का त्योहार हर साल हनुमान जन्मोत्सव चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को बड़ी धूमदाम से मनाया जाता है। आज के दिन हनुमान जी के साथ भगवान श्रीराम की भी पूजा की जाती है। इस दिन बजरंग बली की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। यह दिन बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है। इस संयोग में हनुमान जयंती मनाने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होंगे और संकटमोचक सभी की मनोकामना पूर्ण करेंगे। 

पूजा के शुभ मुहूर्त –

पूजा के शुभ मुहूर्त सुबह 5:55 से लेकर सुबह 8:40 तक रहेगा, इसलिए इस योग में पूजा भी उत्तम फलदायी है। 

पूजा का अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11:55 से अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:47 मिनट तक 

पूजा विधि – कहते हैं हनुमान जी की मूर्ति पर सिंदूर चढ़ाने से भी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसलिए हनुमान जयंती के दिन बाबा की मूर्ति पर सिंदूर चढ़ना बहुत जरूरी है।हनुमान जी की पूजा में लाल या पीले फूल चढ़ा सकते हैं। इस दिन हनुमान जी को प्रसाद के रुप में गुड़, भीगे या भुने हुए चने, बेसन के लड्डू रख सकते हैं। ब्रह्मचर्य का पालन करें। इस समय इस मंत्र का जाप करें।इस दिन हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना उत्तम रहता है। इस दिन दूध, दही, घी, शहद इत्यादि से पूजन और हवन भी किया जाता है। 

AB BIHAR NEWS “सच की तलाश ,सच्ची ख़बर

संवाददाता

पुजा कुमारी

संबंधित खबर -