Road Accident: मधेपुरा में NH 106 पर बस पलटी, 2 यात्री घायल, करीब एक दर्जन यात्री को लगी चोट

 Road Accident: मधेपुरा में NH 106 पर बस पलटी, 2 यात्री घायल, करीब एक दर्जन यात्री को लगी चोट

बिहार के मधेपुरा जिले के NH 106 पर आज मंगलवार को बस पलटने से 2 यात्री घायल हो गए। करीब एक दर्जन यात्रियों को हल्की चोट आयी। दोनों घायलों को PHC में इलाज कराने के बाद घर भेज दिया गया है। बस भागलपुर से सहरसा जा रही थी। इसी बीच दिन के करीब 2 बजे उदाकिशुनगंज प्रखंड की रामपुरखोड़ा पंचायत अंतर्गत हरेली गांव के पास NH 106 पर अनियंत्रित होकर बस पलट गयी।

बस पलटने से मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि बस तेज रफ्तार में नहीं रहने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बस पलटने के बाद आस-पास खेतों में काम करने वाले लोग बचाव के लिए दौड़ते हुए आए। स्थानीय लोगों ने बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

आपको बता दें बस पलटने की सूचना मिलते ही BDO प्रभात केसरी, CO मनोरंजन कुमार मधुकर और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। करीब एक दर्जन यात्रियों को हल्की चोट लगी है। घायलों को तत्काल पीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी। 

संबंधित खबर -