अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पटना कॉलेज कैंपस में तोड़े गए दीवार को लेकर सौंपा एक ज्ञापन
PATNA : 19 अप्रैल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पटना विश्वविद्यालय इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा पटना विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदाधिकारी एवं पटना कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात कर पटना कॉलेज कैंपस में तोड़े गए दीवार को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पटना कॉलेज के ग्राउंड के दीवारों को जिस प्रकार अनावश्यक रूप से तोड़कर क्षतिग्रस्त किया गया, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
विश्वविद्यालय के संपत्ति को इस प्रकार से व्यक्तिगत कार्यों के लिए क्षतिग्रस्त करना कहीं से भी जायज नहीं है। अभाविप ऐसे निर्णय के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करती है, साथ ही विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि भविष्य में इस प्रकार की व्यक्तिगत कार्यों के लिए विश्वविद्यालय के संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर उपयोग में लाने की परंपरा को बंद कर कैंपस की सुरक्षा व सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद यह भी मांग करती है कि पटना कॉलेज के ग्राउंड में एक बड़ा सा प्रवेशद्वार बनाया जाए। इस प्रतिनिधिमंडल पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ की महासचिव प्रियंका श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय संयोजक शशी कुमार, विभाग संयोजक विक्की शाह, जिला संयोजक अभिनव पांडे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोशन कुमार एवं आयुष कुमार शामिल थे।