किलकारी में निःशुल्क बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर शुरू
किलकारी बिहार बाल भवन,पटना के द्वारा निःशुल्क बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर कल मंगलवार से किलकारी बिहार बाल भवन सैदपुर,पटना स्थित बॉल बैडमिंटन कोर्ट पर शुरू हुआ। जिसमें विभिन्न विद्यालयों में पठन-पाठन करने वाले 94 बालक व बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतिभा खोज के तर्ज पर आधारित इस 12 दिवसीय निःशुल्क बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का आज विधिवत उदघाटन बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय,कदमकुआं की प्राचार्या डॉ.मीनाक्षी झा एवं बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ.मीनाक्षी झा ने कहा कि खेलोगे तो खिलोगे। खेलकूद से साहस व एकाग्रता आती है। मन प्रसन्नचित रहता है। मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद अतिआवश्यक है। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन के नवोदित खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि विद्यालय स्तर के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राज्य के सभी जिलों में आयोजित किये जायेंगे। ग्रीष्मावकाश में किलकारी,बिहार बाल भवन,पटना के सहयोग से मई के अंतिम सप्ताह में राज्यस्तरीय ग्रीष्मकालीन बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के चयनित बालक व बालिका खिलाड़ियों को भी सहभागिता करने का मौका दिया जायेगा।
राज्यस्तरीय ग्रीष्मकालीन बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर में देश के सर्वश्रेष्ठ व प्रसिद्ध बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। बॉल बैडमिंटन खेल के विकास हेतु रोड मैप तैयार कर लिया गया है। अतिशीघ्र राज्य कार्यकारिणी व आमसभा की बैठक में इसे मूर्तरूप दिया जायेगा। अतिथियों का स्वागत किलकारी के बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षक -सह- राष्ट्रीय खिलाड़ी बादल कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की संयुक्त सचिव मिताली मित्रा ने किया। इस अवसर पर किलकारी की कार्यक्रम पदाधिकारी अनिता ठाकुर,शारीरिक शिक्षा शिक्षक राजीव रंजन ( सर जी.डी.पाटलिपुत्रा विद्यालय ),सुनील कुमार ( राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर ), शशि रानी ( आर्य कन्या विद्यालय नया टोला ),क्रिकेटर सुरेश मिश्रा,प्रभाकर कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।विद्यालयों में पठन-पाठन करने वाले छात्र-छत्राओं के लिए आयोजित इस निःशुल्क बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का संचालन दो पालियों में सुबह 6 से 9 बजे तक एवं शाम 3 से 6 बजे तक किया जा रहा है। खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगामी जिलास्तरीय/राज्यस्तरीय प्रतिययोगिताओं में सहभागिता का अवसर प्रदान किया जायेगा।