बैंक खाताधारियों का डाटा साइबर अपराधियों तक कैसे पहुँच रहा? पटना हाई कोर्ट ने जांच करने की जिम्मेवारी SP को सौंपी
पटना हाईकोर्ट ने बैंक खाताधारियों का डाटा साइबर अपराधियों तक कैसे पहुंच रहा है ? इसकी जांच करने की जिम्मेवारी जहानाबाद के एसपी को सौंपी है। कोर्ट ने कहा कि आखिर खातेधारियों का निजी डाटा साइबर अपराधियों के पास कैसे चला जाता है। कोर्ट का कहना था कि बैंक की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं हैI लेकिन पुलिस बैंककर्मियों की संलिप्तता के बारे में जांच नहीं करती है।
जानकारी के अनुसार जहानाबाद के एक्सिस बैंक के खाताधारक काशीनाथ सिंह के क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये से ज्यादा की खरीदारी कर ली गई। इसकी शिकायत किए जाने पर पुलिस ने मामले को सत्य करार दियाI लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया और कहा कि भविष्य में किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं है। इसी बीच बैंक खातेधारी से पैसों की वसूली करने लगा।
आपको बता दें पटना कोर्ट ने वसूली पर रोक लगाते हुए बैंक मैनेजर को तलब किया। वहीं, जहानाबाद एसपी को इस मामले में साइबर अपराध की नजर से जांच करने का आदेश दिया। कोर्ट ने मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 9 मई तय की।