सुपौल : सुशासन बाबू की सरकार में ठेकेदारों की बल्ले बल्ले, करोड़ों की भवन में हो रही धांधली

 सुपौल : सुशासन बाबू की सरकार में ठेकेदारों की बल्ले बल्ले, करोड़ों की भवन में हो रही धांधली

सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र के पिपरा प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर में करीब -41-करोड़ की लागत से बन रही अनुसूचित जाति +2 आवासीय उच्च विद्यालय में घटिया सामग्री से निर्माण करने की है। एक तरफ बिहार के मुखिया को गरीबों का मसीहा,गरीबों का नेता कहते हैं। तो दूसरी तरफ करीब -41-करोड़ की लागत से बन गरीबों के लिए भवन में ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।

वहीं चल रहे भवन निर्माण कार्य में मौजूद इंजीनियर से लगा रहे इस घटिया सामग्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ने गोल मटोल कर बातों को घुमाने लगा। इंजीनियर साहब को ये पता नहीं है की गिट्टी कौन सा है।वहीं दूसरी ये भी बताते हैं की मेरे पास जादुई मशीन है जो मिट्टी वाले गिट्टी को अलग कर देते हैं।

अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार गरीबों के लिए करोड़ों की लागत से हो रही भवन निर्माण कार्य में पदाधिकारियों के द्वारा कार्यवाही होती है।या फिर ठेकेदार और पदाधिकारी की मिली भगत से बात को दबा दिया जाता है।हालांकि करोड़ों की लागत से बन रही भवन में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।इस बात की जानकारी कई वरीय अधिकारियों व्हाट्सएप पर भेज दिया गया है।

संबंधित खबर -