बिहार में बीते दिन भी जारी रहा बिजली संकट, आज से चालू हो सकती हैं NTPC की बाढ़ इकाई

 बिहार में बीते दिन भी जारी रहा बिजली संकट, आज से चालू हो सकती हैं NTPC की बाढ़ इकाई

बिहार में बीते दिन गुरुवार को भी बिजली संकट जारी रहा। NTPC की बाढ़ इकाई के बंद होने और खुले बाजार से बिजली नहीं मिलने के कारण राज्य को कम बिजली प्राप्त हुई। पीक आवर में रात 8 बजे 5000 मेगावाट से कम बिजली आपूर्ति हुई। जरूरत से 1200-1400 मेगावाट कम बिजली प्राप्त होने के कारण लगभग 5 दर्जन ग्रिड को लोडशेडिंग पर रखना पड़ा।

जानकारी के अनुसार फीडर को रोटेशन से बिजली मिलने के कारण शहर से लेकर गांव तक 6 से 8 घंटे तक बिजली गुल रही।NTPC अधिकारियों ने बताया गुरुवार को बिहार को केंद्रीय कोटे से 4200 मेगावाट बिजली दी गई। कहलगांव यूनिट देर शाम आ गई, लेकिन बाढ यूनिट आज शुक्रवार को आने की उम्मीद है। बाढ़ यूनिट आने के बाद ही बिहार के हिस्से में 600 मेगावाट बिजली की वृद्धि हो सकेगी।

वहीं, बाकी की बिजली खुले बाजार से लेना पड़ेगा। बाजार में बिजली उपलब्ध नहीं होने के कारण ही मूल परेशानी हो रही है। आपको बता दें बिहार खुले बाजार से 1200-1400 मेगावाट बिजली की खरीदारी हर रोज कर लेता है। लेकिन अभी बोली लगाने के बावजूद खुले बाजार से बिहार को 100 मेगावाट भी बिजली नहीं मिल पा रही है। जब तक खुले बाजार में बिजली उपलब्ध नहीं हो जाती, बिहार को इस बिजली संकट से जूझना होगा। खुले बाजार में बिजली उपलब्ध नहीं होने का मूल कारण कोयला संकट बताया जा रहा है।

संबंधित खबर -