देश में भीषण गर्मी के बीच कोयले के संकट के कारण बिजली संकट गहराया, 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

 देश में भीषण गर्मी के बीच कोयले के संकट के कारण  बिजली संकट गहराया, 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

देश में भीषण गर्मी के बीच कोयले के संकट के कारण बिजली संकट गहरा गया है। पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपरेशन की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 6 वर्षों में पहली बार इस तरह का बिजली संकट हुआ है। देश में अप्रैल-2022 के पहले 27 दिन में मांग की तुलना में 1.88 बिलियन यूनिट बिजली का संकट रहा है जिसने बीते 6 साल के बिजली संकट के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक बता दें शुक्रवार को देश में 2,07,11 मेगावॉट बिजली की मांग रही जिसने अबतक के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। 26 अप्रैल को बिजली आपूर्ति की तुलना में मांग इतनी अधिक हो गई थी कि देश में 8.22 गीगावॉट बिजली का संकट हो गया था। ऊर्जा मंत्रालय की मानें तो इस वर्ष मार्च में बिजली की मांग में 8.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इसके अलावा मंत्रालय ने बताया बिजली की मांग ऐसे ही जारी रही तो मई- जून में बिजली की मांग 215 से 220 गीगावॉट हो सकती है। वही, कोयला संकट के कारण हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर समेत अन्य राज्यों में बिजली का संकट अधिक है। 

संबंधित खबर -