लाउडस्पीकर और बुलडोजर विवाद पर बोले तेजस्वी, लोगों को असल मुद्दों से किया जा रहा भ्रमित
लाउडस्पीकर और बुलडोजर का विवाद इन दिनों जोरों पर है। लाउडस्पीकर को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा लोगों को असल मुद्दों भ्रमित किया जा रहा है। आखिर बेरोजगारी, महंगाई व तरक्की की बातें क्यों नहीं हो रही? जनहित के असल मुद्दों को छोड़, लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
आपको बता दें तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि, “लाउडस्पीकर और बुलडोजर पर विमर्श हो रहा है लेकिन महंगाई,बेरोजगारी,किसान और मजदूर की बात नहीं हो रही है। जनहित के असल मुद्दों को छोड़, लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
जिसे शिक्षा,चिकित्सा,नौकरी,रोजगार नहीं मिल रहा,युवाओं की जिन्दगी बर्बाद हो रही है इस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही?
तेजस्वी यादव ने अपने एक और ट्वीट में कहा है कि लाउडस्पीकर को मुद्दा बनाने वालों से पूछता हूँ कि Loud Speaker की खोज 1925 में हुई तथा भारत के मंदिरो/मस्जिदों में इसका उपयोग 70 के दशक के आसपास शुरू हुआ। जब लाउडस्पीकर नहीं था तो भगवान और ख़ुदा नहीं थे क्या? बिना लाउडस्पीकर प्रार्थना, जागृति, भजन,भक्ति व साधना नहीं होती थी क्या? लोगों को असल मुद्दों से भ्रमित किया जा रहा है।