प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिनों की यूरोप यात्रा के बाद आज दिल्ली के लिए रवाना, इस दौरान करीब 18 समझौतों पर लगी मुहर

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3  दिनों की यूरोप यात्रा के बाद आज  दिल्ली के लिए रवाना, इस दौरान करीब 18 समझौतों पर लगी मुहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिनों की यूरोप यात्रा के बाद आज बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने 3 देश जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा की।इन तीन दिनों में राष्ट्र प्रमुखों से मुलाकात और उच्च स्तरीय बैठक की I इसके अलावा मोदी ने कई अहम समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए। साथ ही वह इन देशों में बसे भारतीयों से भी मिले।

वही, यात्रा के अंत में पीएम मोदी कुछ समय के लिए फ्रांस में रुके। यहां उन्होंने नव निर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को दोबारा जीत की बधाई दी। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, अंतरिक्ष समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुईI जबकि सबसे पहले पीएम मोदी सोमवार को बर्लिन पहुंचे थे। यहां उन्होंने चांसलर ओलाफ शूल्ज से द्वपक्षीय वार्ता की। इसके बाद वह 6वें भारतीय-जर्मनी 6वें अंतर सरकारी परामर्श में शामिल हुए।  इस दौरान भारत और जर्मनी के बीच कुल 9 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

वही, यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री कोपेनहेगन पहुंचे। यहां उन्होंने अपने समकक्ष मेट फ्रेड्रिकसन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कारोबार समेत समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों देशों के बीच करीब 9 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। यहां पीएम ने भारत-डेनमार्क व्यापार मंच में भी भाग लिया। पीएम मोदी ने दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस कार्यक्रम में नॉर्वे, स्वीडन, आईलैंड, फिनलैंड और डेनमार्क के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे। 

संबंधित खबर -