आर्मी भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर बिहार में आज कई सड़कों पर उतरे छात्र, NH 80 को किया जाम

 आर्मी भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर बिहार में आज कई सड़कों पर उतरे छात्र, NH 80 को किया जाम

आर्मी में भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर बिहार में आज कई जगहोंं पर बेरोजगार छात्र सड़कों पर उतरे। मुंगेर – लखीसराय मुख्य मार्ग NH 80 को सिंघिया चौक के पास जामकर छात्रों ने प्रदर्शन कर सड़क को जाम कर दिया। छात्रों द्वारा NH 80 जाम किए जाने के कारण कई वाहनों की लंबी कतार लग गई I जिसके कारण सफर में जा रहे यात्रियों को काफी परेशान हो रहे हैं। 

आपको बता दें, छात्रों द्वारा NH 80 को जाम करने की सूचना मिलते ही सफिया सराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है I छात्रों को समझाने में जुटी है लेकिन प्रदर्शन कर रहे छात्र मान नहीं रहे हैं। छात्रों का कहना है कि आर्मी कि भर्ती सरकार नहीं शुरू कर रही है, ना किसी प्रकार की कोई वैकेंसी नहीं निकल रही है जिसके कारण उनकी उम्र निकलती जा रही है।

ये भी पढ़ें –भारत-नेपाल सीमा पर पुरुष SSB के जवानों के साथ महिला कमांडो भी कर रही सीमा सुरक्षा

छात्रों ने कहा , “सरकार से मांग है सेना में भर्ती के लिए कई ग्रामीण छात्र मेहनत कर रहे है लेकिन सरकार द्वारा  वेकेसी नहीं निकलने के कारण बेरोजगार हो रहे है, हम लोगों को सरकार से विनती है कि सरकार आर्मी की भर्ती निकालेे।”

संबंधित खबर -