फाइनल मुकाबले में वेणु नचियार एकादश ने रुद्रमा देवी एकादश को 10 विकेट से हराया
वेणु नचियार एकादश ने सुनैना वर्मा मेमोरियल वीमेंस टी20 क्रिकेट का खिताब अपने नाम कर लिया। अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के ग्राउंड पर पुतुल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के मुकाबले राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेले गए और बेहतर प्रदर्शन कर रुद्रमा देवी एकादश और वेणु नचियार एकादश की टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी।अनु आनंद कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में रुद्रमा देवी एकादश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया पर वेणु नचियार एकादश अंशु अपूर्वा की बेहतरीन गेंदबाजी के उसके बैटर फेल रहीं और पूरी टीम 14.1 ओवर में 59 रन पर ऑल आउट हो गईं।
रुद्रमा एकादश की ओर केवल कोमल कुमारी दोहरे अंक में पहुंच सकीं। कोमल कुमारी ने 19 गेंद में 4 चौका की मदद से 19 रन बनाये। इसके बाद सबसे ज्यादा योगदार श्रीमान् अतिरिक्त का रहा। अतिरिक्त के सहारे 12 रन बने। वेणु नचियार की ओर से अंशु अपूर्वा ने 3.1 ओवर में 7 रन देकर चार विकेट चटकाये। जवाब में 60 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेणु नचियार टीम ने कप्तान श्रुति गुप्ता और जया कुमारी की बेहतरीन बैटिंग की बदौलत बिना विकेट खोए 12 ओवर में 61 रन बना कर मैच और खिताब दोनों अपनी टीम के नाम कर दिया।
जया कुमारी ने 36 गेंद में दो चौकों की मदद से नाबाद 15 और श्रुति गुप्ता ने 36 गेंद में 6 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 32 रन बनाये।
कल के मैच के टॉस की प्रक्रिया वरीय क्रिकेटर अरुण कुमार सिंह ने पूरा किया। खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि IPLआईपीएस आलोक राज, विशिष्ट अतिथि जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, डॉ संजय संथालिया, वरीय क्रिकेटर अरुण कुमार सिंह, प्रारंभिका स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती स्मिता चौधरी ने पुरस्कृत किया।सबों का स्वागत विवेक राणा ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव मनीष वर्मा ने किया। इस मौके पर अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी के सुमित प्रकाश, वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, सॉफ्टबॉल क्रिकेट के ज्योति, आशुतोष ज्योति सिंह मौजूद थे। आंखो देखा हाल सुरेश मिश्रा और अजय अम्बष्ट ने सुनाया। मैच के अंपायर राजीव मिश्रा और सन्नी कुमार ने किया जबकि स्कोरिंग अंशु किरण और नीतेश कुमार निशांत ने किया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अपूर्वा रहीं जबकि प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच अंशु अपूर्वा बनीं। श्रुति गुप्ता को विशेष पुरस्कार दिया गया।