पटना : दानापुर और नौबतपुर में मनरेगा से संचालित योजनाओं में गड़बड़ी
पटना में मनरेगा से संचालित योजनाओं में गड़बड़ी का मामला परत दर परत खुलते जा रहा है। दानापुर और नौबतपुर प्रखंड की 18 योजनाओं में गड़बड़ी सामने आई है। इनमें से दानापुर में जांच पूरी कर ली गयी है, जिसमें पौधरोपण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी उजागर हुई है। इस मामले में संबंधित कर्मचारियों से लगभग 16 लाख रुपये की वसूली की जाएगी।
आपको बता दें नौबतपुर प्रखंड की चेसी पंचायत में पुलिया निर्माण में लगभग 4 लाख रुपये का गबन किया गया है। दोनों ही मामले में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। वही, दानापुर प्रखंड की ग्राम पंचायत गंगहारा में वित्तीय वर्ष 2020-21 में पौधरोपण की 17 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई थी। शिकायत मिलने के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता मनरेगा द्वारा मामले की जांच की गई थी। जाँच में पाया गया कि पौधरोपण में भारी पैमाने पर गड़बड़ी की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मसलन कई जगहों पर न तो पौधे लगे और न ही पौधों को संरक्षण देने के लिए गैवियन लगाए गए I लेकिन राशि की निकासी कर ली गई। इस मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा का कहना है कि गबन की राशि लगभग 16 लाख रुपये है, जिसे वसूल की जाएगी।