बिहार : सहरसा में सोना चोरी मामले में बैंक प्रबंधक भी पुलिस की रडार पर, छुट्टी के दिन बैंक आया सफाईकर्मी

 बिहार : सहरसा में सोना चोरी मामले में बैंक प्रबंधक भी पुलिस की रडार पर, छुट्टी के दिन बैंक आया सफाईकर्मी

बिहार के सहरसा में SBI बैजनाथपुर शाखा से 1.29 करोड़ रुपये के करीब 2710 ग्राम सोना चोरी हुआ था। इस चोरी के मामले में अब पुलिस बैंक प्रबंधक और बैंक कर्मियों के भूमिका पर भी जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि घटना को लेकर प्रथम दृष्टया पूछताछ के दौरान सामने आया कि यह चोरी की घटना बैंककर्मियों की मिली भगत से की गई है। इस बिन्दु पर गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है।

आपको बता दें यह घटना 23 अप्रैल की है और बैंक प्रबंधक ने 10 मई को स्थानीय थाना में सूचना दी। इसमें बैंक प्रबंधक की लापरवाही सामने आ रही है। इतने बड़े बैंक के सबसे कनीय सफाईकर्मी के पास बैंक लॉकर की सभी चाभी होना भी मामले में कर्मियों की संलिप्तता की तरफ इशारा करती है। जारी बयान में कहा गया है कि पुलिस ने बैजनाथपुर SBI शाखा से हुए सोना चोरी के मामले में मुख्य प्राथमिकी अभियुक्त उमेश मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक सोना चोरी मामले में 10 मई को शिकायत दर्ज कर वरीय अधिकारी को सूचना दी गई। प्राप्त सूचना के आलोक में मामला की गम्भीरता को देखते हुये जिला स्तर पर तुरंत एक SIT टीम का गठन किया गया। गठित टीम मामले के उदभेदन की दिशा में हर सम्भव सार्थक एवं समुचित कार्रवाई कर रही है और काण्ड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त उमेश मल्लिक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

संबंधित खबर -