दरभंगा में बसों को अवैध रूप पार्किंग पर बड़ी कार्रवाई, 13 बसों पर लगा जुर्माना

 दरभंगा में बसों को अवैध रूप पार्किंग पर बड़ी कार्रवाई,  13 बसों पर लगा जुर्माना

दरभंगामें बसों को अवैध रूप से पार्क करने पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी ने स्टार्टिंग प्वांइट की बजाय शास्त्रत्त्ी चौक व दोनार चौक के पास बस की अवैध पार्किंग करने की पुष्टि होने पर बीते दिन गुरुवार को यह कार्रवाई की। यहाँ  अवैध रूप से बस ठहराव को लेकर 13 बसों पर जुर्माना लगाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर मुहल्ले के वार्ड संख्या-18 के पिंकू झा व अन्य ने दिसंबर 2021 में जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी से शिकायत कर कहा था कि कई बसों को स्टार्टिंग प्वांइट की बजाय शास्त्रत्त्ी चौक के पास अवैध रूप से पार्क किया जाता है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है।

उसके बाद जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी ने इस मामले की जांच 18 अप्रैल को मोटरयान निरीक्षक से करवाई। बताया जाता है कि मोटरयान निरीक्षक की जांच के दौरान दोनार तथा शास्त्रत्त्ी चौक पर अवैध रूप से बस ठहराव को लेकर 13 बसों पर जुर्माना लगाया गया। आपको बता दें इन बसों के मालिक तथा संचालकों को निर्धारित स्थलों पर ही बसों को खड़ा करने का आदेश दिया गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने इस मामले में दोबारा इस तरह की गतिविधि करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

संबंधित खबर -