मुजफ्फरपुर : कैम्प लगाकर छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समेत स्वयं सहायता भत्ता को लेकर कराया जाएगा आवेदन

 मुजफ्फरपुर : कैम्प लगाकर छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समेत स्वयं सहायता भत्ता को लेकर कराया जाएगा आवेदन

मुजफ्फरपुर जिले के प्रखंडों और पंचायतों में कैम्प लगाकर छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समेत स्वयं सहायता भत्ता को लेकर आवेदन कराया जाएगा। पंचायत शिविर में आवेदन करने में कागजात की कमी के कारण छात्रों को दिक्कत न हो, इसके लिए संबंधित कागजात की अनिवार्यता को लेकर सूची जारी कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला निबंधन परामर्श केन्द्र में 25 मई को सभी कॉलेज, मदरसा व संस्कृत स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक डीईओ ने बुलाई है। डीईओ ने कहा कि सरकार की योजनाएं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता और कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी छात्रों को मिले, इसके लिए सभी प्राचार्य को बुलाया गया है।

आपको बता दें DRCC के अधिकारियों ने बताया कि इन योजनाओं की जानकारी बिहार बोर्ड, CBSE समेत मदरसा और संस्कृत स्कूल के बच्चों को भी हो, इसी को लेकर काउसंलिंग भी की जा रही है। कोविड के कारण दो साल से कैम्प का आयोजन नहीं हुआ । विशेष तौर पर मदरसा और संस्कृत स्कूल के छात्रों को जानकारी के अभाव में लाभ नहीं मिल पाता है। 2022 में इंटर पास करने वाले छात्र-छात्राओं पर अधिक फोकस है।  

संबंधित खबर -