Corona Updates : कोरोना के मामलों में गिरावट, पिछले 24 घंटों में 2,022 नए मामले, 46 लोगों की मौत
देश में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई है। दरअसल देश में कोविड-19 मामले दिल्ली-NCR में संक्रमण तेजी से फैलने के कारण चार सप्ताह तक लगातार बढ़े थे। हालांकि अब यह आकड़ा नीचे की ओर आता दिख रहा है।आज सोमवार को पिछले 24 घंटों में 2,022 नए मामले सामने आए है । इस दौरान 2,099 मरीज ठीक हुए और 46 लोगों की मौत हुई। कुल सक्रिय मामले 14,832 हैं। दैनिक संक्रमण दर 0.69% है।
आपको बता दें पिछले हफ्तों की तरह, रविवार को सप्ताह में केवल 17 नए लोगों की मौत हुई थी I कोरोना वायरस से होने वाली मौतें बहुत कम रहीं। कुछ राज्यों के आंकड़े अभी आने बाकी हैं। इससे पहले के 7 दिनों में 34 मौतें हुई थीं, और उससे पहले के सप्ताह में 20 लोगों को मौत हई थी।
इसके साथ ही देश में सप्ताह के दौरान (16-22 मई) लगभग 14,500 ताजा मामले दर्ज किए I जो पिछले सप्ताह के लगभग 18,500 से 21% कम है। उससे एक सप्ताह पहले (2-8 मई को) मामलों की संख्या बढ़कर 23,075 हो गई थी, जो 7-13 मार्च के बाद से सबसे अधिक साप्ताहिक बढ़ोत्तरी थी।