“गंगा देवी महिला महाविद्यालय” के प्रधानाचार्य प्रोफेसर मणि वाला के द्वारा महाविद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन किया जा रहा है I
प्रधानाचार्य के देखरेख में महाविद्यालय प्रशासन द्द्वारा जगह जगह पर घेराबंदी कराया गया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके साथ ही प्रधानाचार्य द्वारा स्वयं ही निरीक्षण कर शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा हैI
शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जगह-जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है, और महाविद्यालय परिसर में फेस मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है, ताकि महाविद्यालय के परिचालन में किसी तरह की परेशानी न हो I
महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ही ताप मीटर एवं सेनीटाइजर की व्यवस्था की गई है, ताकि महाविद्यालय कोविड-19 से पूर्ण रूप से मुक्त रहेI छात्राओं का पठन-पाठन प्रभावित ना हो इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था की गई है, महाविद्यालय के वेबसाइट पर इकॉन्टेंट अपलोड किया जा रहा है, जिसकी सहायता से छात्रा विषय वार पढ़ सकते हैं, ऑनलाइन पठन-पाठन का जायजा प्रधानाचार्य द्वारा स्वयं ही लिया जा रहा है, ताकि छात्राओं का समय बर्बाद ना हो और समय रहते उनका पाठ्यक्रम समय पर पूरा किया जा सकेI सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया कार्य काफी सराहनीय है I