बिहार : जातीय जनगणना पर CM नीतीश कुमार बोले, सभी दल सहमत हुए तो 27 मई को होगी सर्वदलीय बैठक

 बिहार : जातीय जनगणना पर CM नीतीश कुमार बोले, सभी दल सहमत हुए तो 27 मई को होगी सर्वदलीय बैठक

बिहार में जातीय जनगणना कराने को लेकर लंबे समय से सभी दलों की बैठक बुलाये जाने की बात कही जा रही थी I आज पहली बार इसके लिए कोई तिथि सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना पर चर्चा करने के लिए 27 मई को बैठक बुलाई गई है I इस बैठक को रखे जाने को लेकर सभी दलों से बात हुई है। लेकिन, सभी दलों की इस तिथि पर सहमति नहीं आई है। सभी दलों की सहमति आने के बाद ही बैठक होगी।

आपको बता दें CM नीतीश कुमार खरीफ महाभियान के शुभारंभ के मौके पर पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमलोग शुरू से ही जातीय जनगणना कराना चाहते हैं। इस बार सभी पार्टियों की बैठक करके और निर्णय लेकर कैबिनेट के माध्यम से इसको स्वीकृत किया जाएगा। इसके बाद बिहार में जातीय जनगणना कराने का काम शुरू कर दिया जाएगा। यही इसका तरीका है।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी दल के लोगों के साथ चर्चा हो रही है। एक बार बैठक हो जाएगी तो अच्छा होगा। बैठक में सबकी राय ली जायेगी कि कैसे और बेहतर ढंग से जातीय जनगणना बिहार में करायी जाये। सरकार ने भी इसके लिये पूरी तैयारी की है, लेकिन सबकी राय लेने के बाद ही कैबिनेट में इसका प्रस्ताव लाया जाएगा। फिर इस पर काम शुरू किया जाएगा।

संबंधित खबर -