JEE Main 2022: अब 25 देशों में आयोजित की जाएगी आईआईटी-जेईई मेन की परीक्षा

 JEE Main 2022: अब  25 देशों में आयोजित की जाएगी आईआईटी-जेईई मेन की परीक्षा

JEE Main 2022: NIT व देश के अन्य टेक्निकल संस्थानों में नामांकन के लिए 25 देशों में अलग से IIT-JEE Main की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर, चीन, नेपाल, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलयेशिया, बहरीन, कुवैत, कतर, संयुक्त अरब अमीरात समेत अन्य देशों में कराया जाएगा। 

आपको बता दें पहली बार इन देशों में परीक्षा कराने की अनुमति केंद्र सरकार ने दी है। हालांकि, पिछले साल क्वालालंपुर, लागोस में यह परीक्षा हुई थी। इसका प्रयास है कि अधिक-से-अधिक विदेशी छात्र भारत में पढ़ाई करें। इसके लिए इस साल NRI और विदेश में पढ़ रहे भारतीय एवं विदेशी नागरिकों के लिए करीब 3900 स्नातक और 1300 पारा स्नातक की सीटें भी NIT के साथ अन्य टेक्निकल संस्थानों में उपलब्ध कराई जाएंगी। 

वही, इसके पहले यह 12 देशों तक सीमित था। इसे बढ़ा कर 25 देशों तक किया गया है। विदेशी छात्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट व अन्य केंद्र सरकार द्वारा पोषित तकनीकी शिक्षण संस्थानों में नामांकन ले सकेंगे।

संबंधित खबर -