सुपौल : BDO,का पैसा लेते वीडियो वायरल, चर्चा का बना बिषय,BDO, ने सिरे से मामला को किया खारिज

 सुपौल : BDO,का पैसा लेते वीडियो वायरल, चर्चा का बना बिषय,BDO, ने सिरे से मामला को किया खारिज

सुपौल जिला में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक अधिकारी किसी से रुपए ले रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो त्रिवेणीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी का है जो अपने चेंबर में किसी से रुपए ले रही है।वीडियो कब की हैं कहां की है इसकी पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं।जानकारी मिली है कि पंचायत योजना के क्रियान्वयन को लेकर गुड़िया पंचायत के पूर्व मुखिया पति से -20- हजार रुपए ले रही है। करीब 2 मिनट 54 सेकेंड के इस वीडियो से चर्चा का बाजार गर्म है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद त्रिवेणीगंज BDO, आशा कुमारी, सामने आकर इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति से मेरे परिवार का घरेलू संबंध है।

आपको बता दें मजकिया लहजे में उनसे सारी बातें हुई है।इस दौरान उसे रुपया दिया गया है, जो किसी योजना से संबंधित नहीं है। खुद का निजी पैसा था। जिसे लौटाया गया है। इस बीच किसी ने दुश्मनी से इस बात का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।BDO, आशा कुमारी ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए बताया ऐसी कोई बात नहीं है। हालांकि पूर्व मुखिया के पति ने BDO, आशा कुमारी, को शपत पत्र
बना कर भी दे दिया है।

ताकि कभी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। वैसे ये वायरल वीडियो कई वर्ष पुराना है। वीडियो को कई वर्ष पुराना इसलिए बताया जा रहा है की गुड़िया पंचायत में चुनाव होने के बाद दूसरा मुखिया बना है। पंचायत चुनाव को भी करीब वर्षों होने जा रहा है।

संबंधित खबर -