बिहार : जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक आज, सभी दल के नेता आमंत्रित 

 बिहार : जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक आज, सभी दल के नेता आमंत्रित 

बिहार में जातीय जनगणना कराने को लेकर आज एक जून बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाया गया है I बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी। बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद में शाम 4 बजे से होगी I इस बैठक में विधानसभा के सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नेताओं को पत्र लिखकर बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बैठक में सभी राजनीती दलों की राय लेकर जातीय जनगणना कराने पर फैसला लिया जाएगा I उन्होंने कहा जातीय जनगणना कैसे कराई जाए, इस पर निर्णय कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद ही लिया जायेगा I

आपको बता दें इस बैठक में सभी दलों के नेता जातीय जनगणना कराने पर अपनी राय रखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा जातीय जनगणना कराने से पहले सभी दलों की राय लेना जरुरी है I इसलिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाया गया है Iमुख्यमंत्री ने कहा कैबिनेट से इसकी स्वीकृति लेने के बाद जातीय जनगणना शुरू की जाएगी।

संबंधित खबर -