Good News : बिहार में जल्द होगी सातवें चरण के शिक्षकों की बहाली, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात …

 Good News : बिहार में जल्द होगी सातवें चरण के शिक्षकों की बहाली, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात …

बिहार में शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है। बिहार सरकार ने सातवें चरण की शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि छठे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली है। इसके पूरे होते ही सातवें चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बिहार में सातवें चरण में करीब 80 हजार शिक्षकों की भर्ती होने की उम्मीद है।

आपको बता दें शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पटना स्थित जदयू प्रदेश मुख्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में शिक्षक भर्ती को लेकर यह बात कही। चौधरी ने कहा कि सभी जिलों से शिक्षकों के रिक्त पदों का आंकड़ा मांगा गया है। इसके आधार पर ही सातवें चरण की नियुक्ति की जाएगी।

वही, पहले के खबरों की मानें तो बिहार के सभी जिलों में शिक्षकों के 80 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। ऐसे में सरकार आगामी चरण में इन पदों को भरने की कोशिश करेगी। इनमें 8 हजार से ज्यादा शारीरिक शिक्षक के पद भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सातवें चरण की शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जुलाई महीने तक जारी होने की संभावना है।

संबंधित खबर -