Corona Update : कोरोना के मामले में फिर से बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 8,329 नए मामले, 10 लोगो की मौत

 Corona Update : कोरोना के मामले में फिर से बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 8,329 नए मामले, 10 लोगो की मौत

देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है I पिछले 24 घंटे में 8 हजार 329 नए मामले सामने आए है I जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई है । इस दौरान 4,216 लोग रिकवर भी हुए हैI जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,48,308 हो गई। फिलहाल रिकवरी रेट 98.69% है। इस समय एक्टिव केस 40,370 हैं, जिसकी दर 0.09% है। इसके साथ अलावा  डेली पॉजिटिविटी रेट 2.41%, वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.75% है। वहीं, शुक्रवार की बार करें तो 3,44,994 कोरोना टेस्ट हुआ था। अब तक 85.45 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। देश भर में वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। अब तक 194.92 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।

वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना की बात करें तो शुक्रवार को पिछले करीब चार महीनों में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,081 नए मामले सामने आए I इन सबके बिच बड़ी बात यह है कि किसी मरीज की जान नहीं गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार अकेले राज्य की राजधानी मुंबई में 1,956 नए मामले सामने आये। गुरुवार को राज्य में 2813 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी।

इसके साथ ही आपको बता देंश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 655 और मरीज मिले व 2 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं संक्रमण दर 3.11% रही। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन 600 से ज्यादा नए मामले मिले और संक्रमण दर 3% से अधिक रही। गुरुवार को 622 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, दो मरीजों ने दम तोड़ा था और संक्रमण दर 3.17% थी।

संबंधित खबर -

1 Comment

Comments are closed.