धारा 144 व कई जिलों में इंटरनेट पर रोक के बावजूद सड़क पर भारी संख्या में उतरे बंद समर्थक
आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष सुयंक्त मोर्चा व सेना भर्ती जवान मोर्चा द्वारा आहूत और महागठबंधन के दलों द्वारा समर्थित आज बिहार बंद के दौरान पटना में पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज का प्रयोग कियाI आइसा महासचिव व पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, इनौस के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार, आइसा के बिहार अध्यक्ष विकास यादव, आइसा नेता कुमार दिव्यम आदि नेताओं के नेतृत्व विभिन्न छात्र-युवा संगठनों ने पटना विश्वविद्यालय गेट से बंद के समर्थन में जुलूस निकालाI इस जुलूस को कारगिल चौक पर पुलिस ने रोक दियाI बंद समर्थक डाकबंगला चैराहे की तरफ बढ़ना चाहते थे, उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का प्रयोग किया और फिर विधायक संदीप सौरभ, विकास यादव, कुमार दिव्यम, अनिमेष चंदन और आशीष कुमार को जबरदस्ती सड़क से उठाकर गिरफ्तार करते हुए गांधी मैदान थाना ले जाया गयाI
ये भी पढ़ें बिहार बंद के दौरान पटना में विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा पटना को बंद करा कर बंदी को सफल बनाया
गिरफ्तारी के बाद आइसा महासचिव संदीप सौरभ ने कहा कि पुलिस-प्रशासन की यह कार्रवाई शर्मनाक हैI आज बिहार बंद के दौरान हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखने आए थे. देश के युवाओं को बेरोजगारी में धकेलने व देश की सुरक्षा को कमजोर करने वाली अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्र-युवा आक्रोश को आज पूरा देश देख रहा हैI लेकिन इसे रद्द करने की बजाए मोदी सरकार इसमें चंद बदलाव कर देश को गुमराह करना चाहती है. इसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगाI
आपको बता दें आज शनिवार को धारा 144 लगाये जाने, कई जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित किए जाने और पुलिस की जबरदस्त घेराबंदी के बीच बंद को आम लोगों का व्यापक समर्थन मिलाI राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकांश इलाकों में दुकानें व व्यवासायिक प्रतिष्ठान बंद रहे, आवागमन कम रहा और सरकारी कार्यालयों में भी उपस्थिति कम रहीI बंद के दौरान पटना के अलावा हिलसा, बेतिया व अन्य जगहों से बंद समर्थकों की गिरफ्तारी की भी सूचना है I नवादा में पुलिस ने बंद समर्थकों को सड़क पर उतरने भी नहीं दिया, इसके बावजूद शहर में बंद का व्यापक असर दिखाI