पटना में शुरू हुआ तीन दिवसीय राष्ट्रीय टाइपोडॉन्ट कार्यशाला

 पटना में शुरू हुआ तीन दिवसीय राष्ट्रीय टाइपोडॉन्ट कार्यशाला

पटना : इंडियन ऑर्थोडॉन्टिक सोसाइटी के द्वारा आज तीन दिवसीय राष्ट्रीय टाइपोडॉन्ट कार्यशाला का शुभारम्भ बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंस का ऑर्थोडॉन्टिक्स विभाग, पटना में आयोजित किया गयाI इस मौके पर साईनटिफिक कन्वेनर डॉ. राशी चौहान और को कन्वेनर डॉ.अंजलि कौल द्वारा इंडियन ओर्थोडोंटिक सोसाइटी और कॉलेज प्रशासन के सभी गणमान्य व्यक्तियों और सदस्यों को सम्मान और श्रद्धांजलि दीI वहीं आयोजन की अध्यक्षता कर रहे डॉ. अमेश के.आर. गोलवाड़ा ने मुख्य अतिथि डॉ. के. सदाशिव शेट्टी, डॉ.बी.के.सिंह, आईओएस के अध्यक्ष डॉ.श्रीकृष्ण चलसानी, सचिव डॉ.श्रीदेवी पद्मनाभना, आईओएस के उपाध्यक्ष डॉ.सरबजीत सिंह का स्वागत किया और उन्हें यह अवसर देने के लिए धन्यवाद दियाI

उन्होंने कॉलेज सचिव श्री आर.के.सिंह, कॉलेज के अध्यक्ष डॉ.बी.के.सिंह, प्राचार्य डॉ.उज्जल चटर्जी और निदेशक पीजी अध्ययन डॉ.सुरेंद्र प्रसाद का भी कम समय में इस तरह के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए धन्यवाद कियाI इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ.उज्जल चटर्जी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में नई तकनीक सीखना वास्तव में महत्वपूर्ण है. एलाइनर ऑर्थोडॉन्टिक्स का स्पष्ट भविष्य हैI आईओएस के अध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्ण चलसानी ने आयोजकों की सराहना की और कहा कि कार्यशाला, सम्मेलन के बराबर दिखता हैI उन्होंने कहा कि छात्र किसी भी समाज की रीढ़ होते हैं और यह बहुत अच्छा है कि आईओएस उनके लिए सीखने की कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन कर रहा हैI

आईओएस सचिव श्रीदेवी पद्मनाभन ने बताया कि बुद्ध की भूमि पर उनकी यह पहली यात्रा है और उन्होंने कहा कि इस तरह के संगठनों का होना वास्तव में उत्साहजनक है, हालांकि इतने कम समय में सब कुछ सीखना मुश्किल है. इस आयोजन से छात्रों को बहुत कुछ मिलेगा, जिसका उपयोग वे अपने भविष्य के सीखने में कर सकते हैंIआईओएस के उपाध्यक्ष डॉ. सरबजीत सिंह ने कहा कि हम वास्तव में इस संगठन की सराहना करते हैंI आशा करते हैं कि यह छात्रों के लिए एक अच्छा अनुभव होगाI कार्यशाला में देश भर के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रदर्शन में आमंत्रित वक्ताओं और आईओएस के सदस्यों को वायर बेंडिंग तकनीकों के लिए प्रशिक्षित किया गयाI

डॉ.अमेश केआर गोलवाड़ा के नेतृत्व में आयोजन दल के सचिव डॉ. नील बी.केडिया, सह-आयोजन सचिव डॉ.के.एच.सुधीर, कोषाध्यक्ष डॉ.एस.झा, वैज्ञानिक संयोजक डॉ.राशी चौहान, वैज्ञानिक सह-संयोजक सहित डॉ. अंजलि कौल, निबंधन प्रभारी डॉ. रिचाश्री, परिवहन प्रभारी डॉ. पल्लवी कुसुम और आतिथ्य प्रभारी डॉ. मेजर अमित ने सफलतापूर्वक आयोजन कियाI कार्यशाला में दंत चिकित्सा और ऑर्थोडोंटिक्स के उपकरणों को भी अच्छी तरह से व्यवस्थित किया गया थाI

संबंधित खबर -