आज 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग में लाने पर रोक :रविन्द्र कुमार
नई दिल्ली: आज 1 जुलाई, शुक्रवार से सिंगल यूज प्लास्टिक के आइटम को उपयोग में लाने पर रोक लगा दिया गया है I दिल्ली पर्यावरण विभाग सिंगल यूज प्लास्टिक के सभी 19 प्रतिबंधित आइटमों को पूरी तरह आउट करने के लिए एक कैंपेन की शुरुआत की है। यह कैंपेन आज से शुरू हो गया है। इस कैंपेन में इन उत्पादों को बनाने वाले, सप्लायर, स्टॉक करने वाले, डीलर और सेलर पर नियमों के तहत कार्रवाई भी की जायेगी l
जानकारी के लिए बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक के आइटम जैसे ईयरबड्स, गुब्बारे की प्लास्टिक डंडी, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी की प्लास्टिक डंडी, आइसक्रीम की प्लास्टिक डंडी, थर्माकॉल के सजावटी सामान, प्लास्टिक की प्लेट, कप, ग्लास, कांटे, चम्मच, स्ट्रॉ, ट्रे, मिठाई के डिब्बे पैक करने वाली पन्नी, इनविटेशन कार्ड पर लगाई जाने वाली पन्नी, सिगरेट पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली पन्नी, 100 माइक्रोन से पतले पीवीसी व प्लास्टिक के बैनर आदि शामिल हैं।
आपको बता दें पिछले काफी समय से इन उत्पादों के निर्माता, स्टॉकिस्ट, सप्लायर और डिस्ट्रिब्यूशन करने वालों को निर्देश दिए गए थे, परंतु यह लोग निर्देशों का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे थे l अब जुलाई के पहले हफ्ते में जो लोग नियम तोड़ेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी। ऐसे उत्पादों का अवैध तरीके से निर्माण न हो पाए इसके लिए भी काम किया जाएगा। इतना ही नहीं DPCC ने श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल रिसर्च से एक सर्वे के लिए भी कहा है। इसमें ऐसे हॉटस्पॉट की पहचान की जाएगी,जहां इस तरह के उत्पादों का इस्तेमाल अधिक होता है।