बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ का कहर शुरू,औराई, कटरा और मीनापुर में तबाही का आलम

 बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ का कहर शुरू,औराई, कटरा और मीनापुर में तबाही का आलम

बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ का पानी अपना कहर शुरू बरपा रहा है। जिले के 3 प्रखंड औराई, कटरा और मीनापुर में तबाही का आलम है। इस क्षेत्र से बहने वाली बागमती नदी उफान पर है। वही, नेपाल की तराई में हो रही लगातार बारिश से इस नदी के जलस्तर में लगातार बढोत्तरी हो रही है। दर्जनों गांवों में घरों में पानी घुस जाने से लोग बांध की ओर पलायन कर रहे हैं। दूसरी ओर सड़कों पर पानी चढ़ जाने से गांव का कनेक्शन मुख्यालय से टूट गया है।

आपको बता दें जिले के औराई में कल गुरुवार को बागमती का पानी एक दर्जन गांवों में घुस गया है। इन गांवों में करीब 5 दर्जन घरों में भी पानी घुस गया है। बांध के अंदर की सड़कें व पगडंडी डूब गई है। इससे आवागमन बंद हो गया। घरों में पानी घुसने के बाद लोग बांध पर शरण ले रहे हैं। दूसरी ओर लखनदेई में भी तेजी से पानी बढ़ रहा है।

वही, कटौझा में बागमती खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जलस्तर बढ़ने से बागमती तटबंध के अंदर विस्थापित बभनगामा पश्चिमी, हरनी, चैनपुर, राघोपुर, तरवन्ना, बाड़ा बुजुर्ग, बाड़ा खुर्द, राघोपुर, चहुंटा कश्मीरी टोला समेत एक दर्जन गांव के चोर में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है। दोनों उपधाराओं के साथ अब मुख्य धारा में भी तेज धारा बह रही है। बभनगावां पश्चिमी में 20 से 25 घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। चैनपुर में निचले इलाके में लगभग 30 से 35 घरों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है।

संबंधित खबर -