Bihar Weather: बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी 
बिहार में मॉनसून के कमजोर पड़ने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज और सीतामढ़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना में आंशिक बादल छाए रहेंगे। यहां एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। अन्य जिलों में फिलहाल बारिश की गतिविधि होने की संभावना कम है।
इसके अलावा गया, औरंगाबाद, शेखपुरा, फारबिसगंज, कटिहार, नवादा, जमुई और मुजफ्फरपुर में भी तापमान में बढ़ोतरी हुई। उमस और गर्मी से लोग परेशान नजर आए। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को सीतामढ़ी, बेतिया, मोतिहारी, किशनगंज और अररिया में एक-दो जगहों पर भारी बारिश के आसार जताए हैं।
आपको बता दें 11 जुलाई के बाद राज्य में मॉनसून संबंधी गतिविधियां बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में कमी होने की संभावना है। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी।