Corona:बिहार में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या हजार के पार

 Corona:बिहार में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या हजार के पार

बिहार में कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है। राजधानी पटनाशुक्रवार को 164 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई हैं। उसके बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच चुकी है। पटना में अभी कुल 1068 संक्रमित मरीज हैं। वही, पटना एम्स में वैशाली निवासी एक युवती की कोरोना से मौत हो गईI भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भी कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गयी।

पटना जिले में कोरोना का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 4 दिनों से लगातार 100 से ज्यादा कोरोना के नए संक्रमित मिल रहे हैं। पटना में 38 दिनों में सक्रिय संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंची है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार PMCH में हुई कोरोना जांच में 6 नये संक्रमित मिले हैं। PMCH में हुई जांच में मिले संक्रमित बैरिया, बिहटा, पटना, मीठापुर, राजीव नगर इलाके से हैं। IGICआईजीआईसी से संक्रमित मिले हैं।

आपको बता दें PMCH में 796 नये लोगों की जांच की गई थी, जिसमें 19 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें से पटना से बाहर के 13 लोग हैं। वही, कई लोगों में तो कोरोना के लक्षण दिखाई भी नहीं दे रहे हैं। जब वे किसी दूसरी बीमारी का इलाज कराने अस्पताल पहुंच रहे हैं तो जांच में कोरोना संक्रमण का पता चल रहा है। कुछ लोग मामूली सर्दी-खांसी और बुखार के साथ गले में खराश की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। कोरोना जांच अभियान के तहत शुक्रवार को पटना में सर्वाधिक 164 नए कोरोना संक्रमित सहित राज्य में कुल 422 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। 

संबंधित खबर -