पटना : अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 87 पोकलेन,19 ट्रैक्टर और 3 लोडर जब्त

 पटना : अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 87 पोकलेन,19 ट्रैक्टर और 3 लोडर जब्त

पटना : अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस-प्रशासन द्वारा एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गयी। इस बार भोजपुर के सुरौंधा से बिहटा इलाके तक छापेमारी की गई। पटना पुलिस और STF की मदद से भोजपुर पुलिस टीम की ओर से 87 पोकलेन मशीन जब्त कर ली गयी। सभी पोकलेन मशीन पटना इलाके में पकड़ी गयी।

आपको बता दें पुलिस प्रशासन के इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बिहटा से 8 ट्रैक्टर, 3V लोडर व दानापुर 11 ट्रैक्टर जब्त किये गये हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से भोजपुर से पटना तक के धंधेबाजों में हड़कंप मचा रहा। सोन नदी क्षेत्र में बिहटा और कोईलवर इलाके में काफी दिनों से बालू के अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। 

बिहटा पुलिस एवं जिला खनन विभाग ने महुआर एव पांडेलचक सोन बालू घाट से बालू लदे 8 ट्रैक्टर और 3 लोडर मशीन को जब्त कर लिया। पुलिस और खनन विभाग के अधिकारी को देखते ही कई धंधेबाज फरार हो गये। जिला खनन निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिहटा थानाक्षेत्र के महुआर, पांडेचक एवं घोड़ाटॉप गांव के बालू घाटों पर अवैध खनन को लेकर
पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की गई। वही,बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सभी वाहन मालिकों के खिलाफ 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।

संबंधित खबर -