बच्चों का सर्वांगीण विकास आर्यावर्त सहोदया का मुख्य उद्देश्य
पटना: बच्चों का सर्वांगीण विकास आर्यावर्त सहोदया का मुख्य उद्देश्य है । इस दिशा में इस संस्था ने काफी तेजी से काम करना शुरू किया है ये बातें रविवार को राजधानी के कुम्हरार स्थित लिटेरा वैली स्कूल के सभागार में आयोजित आर्यावर्त सहोदया की प्रथम बैठक में संस्था के संस्थापक डॉ सी बी सिंह ने कही ।
उन्होंने कहा की राज्य भर के सभी सहोदया संस्थानों को एक मंच पर लाना उनका मुख्य उद्देश्य है । उसी दिशा में बढाया गया यह पहला कदम है । सभी सहोदय मिल कर प्रदेश के बच्चो एवं शिक्षकों के लिए बहतर तरीके से काम कर सकते हैं । मौके पर आये अतिथियों का स्वागत आर्यावर्त सहोदया की अध्यक्ष राधिका के. ने किया।उन्होंने कहा की आर्यावर्त सहोदया की ओर से बच्चे और शिक्षकों के विकास के लिए आशा (ASHA) एवं अशोका (ASHOKA) अवार्ड का शुभारम्भ किया गया है।
भविष्य में इसके बेहतर नतीजे देखने को मिलेंगे | समारोह के मुख्य अतिथि एवं डीएवी, पटना के क्षेत्रीय निदेशक एस के झा ने कहा की शिक्षा के विकास में छात्रों एवं शिक्षकों के बीच बेहतर ताल मेल का होना बहुत जरुरी है | कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्यावर्त सहोदया के संरक्षक अमित प्रकाश ने की | उन्होंने इस अवसर पर कहा की सभी स्कूल मिल कर बेहतर समाज की रचना कर सकते हैं | कार्यक्रम में संगठन के कोषाध्यक्ष डॉ हिमांशु पाण्डेय ने शिक्षकों के प्रशिक्षण पर काफी जोर दिया ।
आपको बता दें समारोह में आये अतिथियों को धन्यवादज्ञापन आर्यावर्त सहोदया के उपाध्यक्ष ओ पी सिंह ने किया । कार्यक्रम में नालंदा सहोदया के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार, भागलपुर सहोदया के अध्यक्ष अनंत सिन्हा, सारण सहोदय के सचिव रंजू आर चंद्रन, आर्यावर्त सहोदया के सचिव अरविन्द एम, अररिया सहोदया के संयोजक डॉ. गौतम मुख़र्जी, नॉर्दर्न सहोदय के संयोजक डॉ. शशी शेखर, गया सहोदया के प्रतिनिधि अभिषेक कुमार, पाटलिपुत्र सहोदया के उपाध्यक्ष डॉ.बी प्रियम एवं मधुकर झा सहित कई स्कूलों के प्राचार्यों व अन्य कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया ।