Bihar Corona Updates: कोरोना संक्रमण के मामले में 10वें स्थान पर बिहार, पिछले 24 घंटे में 421 नए मामले

 Bihar Corona Updates: कोरोना संक्रमण के मामले में 10वें स्थान पर बिहार, पिछले 24 घंटे में 421 नए मामले

बिहार कोरोना संक्रमण के नए मामलों को लेकर देश के 10 शीर्ष राज्यों में शामिल हो गया है। बीते शनिवार को केरल में कोरोना के सबसे अधिक 3310 और रविवार को 3186 नए मामले सामने आए I जबकि 10 वें स्थान पर बिहार पहुँच गया है I राज्य में शनिवार को 408 और रविवार को 421 नए संक्रमण के मामले सामने आए।

बिहार की राजधानी पटना में लगातार तीसरे दिन 150 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। बीते दिन रविवार को 165 नए संक्रमित मिले। अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1120 पर पहुंच गई है। राज्य में कल रविवार को 421 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। रविवार को पटना के लगभग सभी बड़े मोहल्ले से कोरोना संक्रमित मिले।

आपको बता दें राज्य में ट्रेन रूट वाले जिलों में सबसे अधिक नए मरीजों की पहचान की गुई है। इन जिलों में पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया शामिल है। 20 से अधिक नए संक्रमित मरीजों की पहचान इन्हीं 4 जिलों में की गई है। वही खगड़िया में 20 से अधिक संक्रमित 10 जुलाई को मिले हैं। पटना में औसतन 150 से अधिक नए संक्रमित मिल रहे हैं। पटना में 10 जुलाई को 167, 09 को 220 और 08 जुलाई को 165 नए संक्रमित मिले थे।

वही राज्यों की बात करें तो केरल के बाद दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र है। क्रमश: चौथे से 9 वें स्थान पर तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना और ओडिशा है।

संबंधित खबर -