कांवर यात्रा से बिहार में 2000 करोड़ रुपये का कारोबार, सिर्फ भागलपुर में 500 करोड़ का बिजनेस
बिहार में सावन महीना शुरू होने के साथ ही कांवर यात्रा भी शुरू हो गई है। करीब एक महीने तक चलने वाली श्रावणी मेले में कांवर यात्रा से बिहार में 2000 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। केवल भागलपुर जिले में इस बार 500 करोड़ रुपये का बिजनेस का अनुमान है। वही, जिले के सुल्तानगंज में बाबा अजगैवीनाथ धाम पर स्थित गंगा घाट से 40 लाख से ज्यादा कांवरिये जल उठाएंगे और देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम जाकर जलाभिषेक करेंगे।
जानकारी के मुताबिक सावन में कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में 600 करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना है। जिसमें से सिर्फ भागलपुर जिले में 500 सौ करोड़ रुपए के कारोबार की संभावना है। उम्मीद है कि इस बार सुल्तानगंज में लगभग 40 लाख कांवरिया जल उठाएंगे। उस अनुसार भागलपुर जिले में इस बार 500-600 करोड़ का कारोबार होने की संभावना है।
इसके अलावा आपको बता दें मधेपुरा, कटिहार और लखीसराय जिले में भी स्थानीय शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती है। इन जिलों में भी कम से कम 10-10 करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना है। जमुई और मुंगेर जिले में 5-5 करोड़ तो बांका जिले में 25 करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना है। वही, सहरसा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, खगड़िया जैसे जिले में भी एक से 2 करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना है।