Bihar Weather : मौसम विभाग ने 18 जुलाई से बिहार में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर किया अलर्ट
बिहार में सावन माह की पहली सोमवारी, 18 जुलाई से भारी बारिशहोने की संभावना है। राज्य में मानसून के कमजोर पड़ने से अधिकतर जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। जिससे किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं I वही आम लोग गर्मी एवं उमस से परेशान है। मौसम विभाग ने 18 जुलाई को भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दें श्रावण महिनेर का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ रहा है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन का खास महत्व होता है। इस दिन शिवभक्त बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। सावन की पहली सोमवारी से बिहार में फिर से बादल बरसने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
इससे पहले राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। राजधानी पटना में गुरुवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुआ। वही, बारिश बंद होने के बाद उमस ने लोगों को परेशान किया। जहानाबाद, गया, नालंदा, हाजीपुर, आरा, छपरा समेत कई शहरों में बादल छाए रहने और छिटपुट बारिश दर्ज की गई।