सामाजिक नेता अशोक कुमार ने मोतिहारी के रवि श्रीवास्तव को IGIMS में कराया भर्ती
पटना, 17 जुलाई 2022 . अशोक कुमार ने मोतिहारी के रवि श्रीवास्तव को कल रात्रि IGIMS मे भर्ती कराया. चार घंटा हास्पीटल मे भाग दौर करना पड़ा, तब जाकर रवि श्रीवास्तव को आईजीआईएमएस में भर्ती कराया जा सका l डा. अनिता अम्बाष्टा , जो IGIMS मे कार्यरत है,का योगदान सराहनीय रहा, जिनके सहयोग से रवि श्रीवास्तव को आईजीआईएमएस में भर्ती कराया जा सकता है.
पूछे जाने पर अशोक कुमार ने कहा कि समाज सेवा और चाटुकारिता मे यही फर्क होता है, कोई धन्नासेठ का पोस्ट ग्रुप मे आ जाए तो लोग एक्टिंभ हो जाते है,लेकिन मोतिहारी के एक गरीब चित्रांस रवि श्रीवास्तव बीमार है, तो समाज के लोगो का इस विषय पर नजर नही गया कि कैसे रवि श्रीवास्तव को मदत किया जाय. हो सकता है कि कुछ लोगो को हमसे एलर्जी हो क्योकि हम चाटुकार और दरबारी नही है , सच लिखते है और समाज के युवाओ के हक की बात करते है, हमसे अपने समाज के लोगों का जिस रूप में भी मदद हो सकता है, उसे करने के लिए हम चौबीसों घंटे तैयार रहते हैं l
हम कहना चाहेंगे अपने समाज के सामाजिक संगठनों और गणमान्यो (सगत पंगत, आभाकम, चित्रगुप्त मंदिर प्रबंधन कमिट,GKC के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष महोदय से ) जमीनी स्तर पर कम से कम कुछ तो समाजके लिए किजिए l
पटना : अशोक कुमार ने मोतिहारी के रवि श्रीवास्तव को कल रात IGIMS मे भर्ती कराया I करीब चार घंटा हास्पीटल मे भाग दौर करना पड़ा, तब जाकर रवि श्रीवास्तव को IGIMS में भर्ती कराया जा सका l डा. अनिता अम्बाष्टा , जो IGIMS मे कार्यरत हैI उनका योगदान सराहनीय रहा, जिनके सहयोग से रवि श्रीवास्तव को आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया I
आपको बता दें अशोक कुमार ने कहा कि समाज सेवा और चाटुकारिता मे यही फर्क होता है, कोई धन्नासेठ का पोस्ट ग्रुप मे आ जाए तो लोग एक्टिंभ हो जाते है,लेकिन मोतिहारी के एक गरीब चित्रांस रवि श्रीवास्तव बीमार है, तो समाज के लोगो का इस विषय पर नजर नही गया कि कैसे रवि श्रीवास्तव को मदत किया जाय I
हो सकता है कि कुछ लोगो को हमसे एलर्जी हो क्योकि हम चाटुकार और दरबारी नही है , सच लिखते है और समाज के युवाओ के हक की बात करते है, हमसे अपने समाज के लोगों का जिस रूप में भी मदद हो सकता है, उसे करने के लिए हम 24 घंटे तैयार रहते हैं l
इसके अलावा हम कहना चाहेंगे अपने समाज के सामाजिक संगठनों और गणमान्यो (सगत पंगत, आभाकम, चित्रगुप्त मंदिर प्रबंधन कमिट,GKC के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष महोदय से ) जमीनी स्तर पर कम से कम कुछ तो समाज के लिए किजिए l