औरंगाबाद : बाबू सिंह निर्विरोध चुने गए लखावटी ब्लाक प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष

औरंगाबाद : प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक लखावटी इकाई का त्रिवार्षिक चुनाव आज सोमवार को कमल प्लेस में संपन्न हुआ। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मोहन शर्मा चुनाव अधिकारी की देख रेख में हुए चुनाव में निर्धारित समय अवधि में सिर्फ एक ही नामांकन पत्र बाबूसिंह ने दाखिल किया। किसी अन्य शिक्षक ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया I
आपको बता दें किसी अन्य शिक्षक के नामांकन पत्र दाखिल नहीं करने के कारण चुनाव अधिकारी राजीव मोहन शर्मा ने बाबूसिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। पर्यवेक्षक सुरेन्द्र यादव जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ ने बाबूसिंह को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी और माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभी मौजूद शिक्षक शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण कर नव निर्वाचित अध्यक्ष बाबू सिंह का स्वागत किया।
इस मौके पर मुकेश कुमार, साबिर खान, धर्म पाल सिंह रघुनाथ सिंह देवदत्त शर्मा अनुपम शर्मा प्रेम लता शर्मा शिखा शर्मा रीना चौधरी प्रेम प्रकाश शर्मा विकास सिरोही जितेन्द्र सिंह गौरव सिरोही योगेश कुमार गुप्ता आदि सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहीं।