Bihar Weather: बिहार में बदलेगा मौसम का मियाज, अगले 48 घंटे में अच्छी बारिश का अनुमान
बिहार में मॉनसून की बेरूखी से अब तक 35 जिलों में सामान्य से 47% कम बारिश हुई है। इससे इन जिलों में सूखे के हालात बने हुए हैं। हालांकि मौसम विभाग ने किसानों और आमजन को राहत दी है। बिहार में आज से मॉनसून संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। कल बुधवार से राज्य भर में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबि, बिहार में सुस्त पड़े मॉनसून में फिर से सक्रियता देखी जा रही है। आज मंगलवार को किशनगंज, अररिया, सीतामढ़ी, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण जिले में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इस दौरान उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश संबंधी गतिविधियां बढ़ेंगी।
आपको बता दें अगले 48 घंटों के भीतर राज्य भर में मॉनसून के फिर से सक्रिय होने के आसार हैं। बुधवार से कई जिलों में अच्छी बरसात का दौर शुरू हो सकता है। इससे कम बारिश की कमी से जूझ रहे जिलों में किसानों को राहत मिलने के आसार हैं। आगामी दिनों में दक्षिण बिहार के जिलों में भी बारिश संबंधी गतिविधियां तेज होने का अनुमान है।