Bihar Weather: बिहार में झमाझम बारिश, 10 जिलों में भारी बारिश और ठनका का अलर्ट

बिहार में मॉनसून फिर से सक्रीय हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में गुरुवार को भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। पूरे राज्य में आज मॉनसून संबंधी गतिविधियां होने की संभवना हैं। खराब मौसम में लोगों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है।

आपको बता दें बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, सीवान, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में भारी बारिश और ठनका गिरने की आशंका है। अन्य 8 जिलों में भी वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून की ट्रफलाइन राजधानी पटना से होकर गुजर रही है। इससे राज्यभर में बारिश संबंधी गतिविधियां सक्रिय हो गई हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक आज गुरुवार को राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात होने की आशंका भी है। सूबे के 10 जिलों में भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर और पूर्णिया जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।