रंग बिरंगे परिधानों में स्कूली बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन, खूब बटोरीं तालियाँ
स्वास्तिक इंटरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस, कविता पाठ व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित ।
विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर करने वाले बच्चे सम्मानित ।
प्रखण्ड क्षेत्र के बारा स्थित स्वास्तिक इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को फैंसी ड्रेस, कविता पाठ व पेंटिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । मौके पर प्ले ग्रुप के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विभिन्न परिधानों में कई मनमोहक प्रस्तुति कर खूब तालियाँ बटोरी । नन्हे मुन्हे बच्चों ने परी, राधा रानी, सिपाही, कृष्ण व राजनेता सहित कई रूप धारण कर लोगों का मन मोह लिया ।
वहीं पेंटिंग में जूनियर विंग के बच्चों ने पेंटिंग में राष्ट्रध्वज, उगता हुआ सूर्य, रास्ट्रीय फूल व विभिन्न प्राकृतिक दृश्यों को बना अपनी प्रतिभा व हुनर के जलवे बिखेरे तो सीनियर बच्चों ने हिंदी व अंग्रेजी कविता पाठ में कई वीर रस व देश हित तथा हास्य कविताएं सुनाकर लोगों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन व राष्ट्रीयता की सीख दी व खूब हंसाया। कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल की शिक्षिका रेमा सिंह, रिंकू, वर्षा व एक्टिविटी इंचार्ज शिव प्रकाश पांडेय व रणधीर कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा ।
इसके अलावा निर्णायक मंडली में प्रधान शिक्षक बीएन बोस, एडमिन राम कुमार चंदन, शिक्षिका सोनी, वर्षा कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र कश्यप, हिंदी शिक्षक सुधीर कुमार व विजय शर्मा शामिल थे । वहीं विद्यालय के व्यवस्थापक सूबेदार सिंह व प्राचार्य गोपाल ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा व कार्यक्रम का सफल आयोजन हेतु शिक्षकों को बधाई दी । मौके पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन परीक्षा नियंत्रक रकीबुल इस्लाम व शिक्षक मनीष शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र कश्यप ने किया ।