नेपाल में हो रही भारी बारिश से बिहार के कई नदियां उफान पर, जल संसाधन विभाग ने किया अलर्ट
नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण राज्य की कई नदियां उफान पर हैं I जिसके कारण बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मडरा रहा है I जिसेको देखते हुए जल संसाधन विभाग अलर्ट जरी किया है I जो नदियां उफान पर हैं उनमें कोशी, कमला बलान और बागमती का नाम शामिल है I
इसके अलावा, गंडक नदी में भी जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है I आपको बता दें एक तरफ कई नदियां पूरे उफान पर हैं वहीं, दूसरी तरफ बिहार में जून-जुलाई में सामान्य से 39% कम बारिश हुई है, जिसकी वजह से कई जिले सूखे की चपेट में हैंI जल संसाधन विभाग ने इस संकट से निपटने के लिए नहरों में पानी की उपलब्धता के लिए निर्देश जारी किये हैंI
नेपाल में पिछले दो दिन में हुई भारी बारिश का असर बिहार की कई नदियों के बढ़े हुए जलस्तर के रूप में देखा जा रहा हैI बीते दिन सोमवार को कोशी, बागमती और कमला बलान का जलस्तर कई स्थान पर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, नदियों के बढ़े जलस्तर के मद्देनजर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मुख्यालय से लेकर फील्ड तक के सभी अधिकारियों एवं अभियंताओं को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैंI