Weather: बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
बिहार में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। आज मंगलवार को भी राज्य के कई भागों में झमाझम बारिश होने की संभवना है। बिहार के 6 जिलों में एक-दो जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी है। इस बीच तेज हवा और ठनका गिरने की भी संभावना जताई गई है।
आपको बता दें मौसम विभाग द्वारा पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल और अररिया में एक दो जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आज मंगलवार की दोपहर तक इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के सभी जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। आज मंगलवार को 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। राज्य के अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले के एक दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है।