बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौत, छपरा में 13 और वैशाली में 3 लोगों की मौत

 बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौत, छपरा में 13 और वैशाली में 3 लोगों की मौत

बिहार में जहरीली शराब से मौत सिलशिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। छपरा जिले में 13 लोगों की मौत हो चुकी है I इसके अलावा वैशाली जिले से 3 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत होने की खबर सामने आ रही है। जिले के सहदेई में किसान सलाहकार समेत 2 लोगों जान चली गई।  दोनों आपस में रिश्तेदार थे। वहीं, महुआ में भी एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है। इसका कारण जहरीली शराब बताया जा रहा हैI

इनके साथ शराब पार्टी करने वाले एक अन्य व्यक्ति की भी तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है। हालाँकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है। छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है और 15 से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी चली गई।

आपको बता दें आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। डीएम ने भी माना कि प्रारंभिक जांच में शराब पीने से मौत होने की आशंका है। 20 अन्य लोग भी शराब पीने के बाद बीमार पड़े, इनमें से 15 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। इनका इलाज पटना के PMCH में चल रहा है।

संबंधित खबर -